प्रदेश के 13 राजकीय विद्यालयों को लेकर CM Gehlot ने उठाया बड़ा कदम, इन्हें मिलेगा फायदा

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब डीग जिले के 13 राजकीय विद्यालयों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सीएम गहलोत के इस कदम से अब इन राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी उर्दू साहित्य विषय में भी पढ़ाई कर सकेंगे। सीएम अशोक गहलोत ने विद्यालयों में ऐच्छिक विषय के रूप में उर्दू साहित्य प्रारम्भ किए जाने के प्रस्ताव अपनी ओर से स्वीकृति दी दी है।
सीएम गहलोत राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये बड़ कदम उठाया है। अशोक गहलोत की स्वीकृति से प्रत्येक विद्यालय के लिए स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद (कुल 13 पद) सृजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
अशोक गहलोत की स्वीकृति के बाद महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भंडारा, कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ओलंदा, कामां, रा.उ.मा.वि. उदाका, कामां, रा.उ.मा.वि. ऊंचेडा, कामां, रा.उ.मा.वि. कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नौगांवा, कामां, बाबूनाथ स्वामी रा.उ.मा.वि., जुरहरा, कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लेवडा, कामां, रा.उ.मा.वि., जोतरूहला, रा.उ.मा.वि., कथोल पहाड़ी, रा.उ.मा.वि., पापडा पहाड़ी, रा.उ.मा.वि., सोमका पहाड़ी और रा.उ.मा.वि., भौंरी पहाड़ी उर्दू साहित्य विषय शुरू होगा।