CM Gehlot देंगे प्रदेश की जनता को ये बड़ा तोहफा, हो रही है तैयारियां

 | 
Image credits : ndtv

जयपुर। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर से बड़ा तोहफा देने वाले हैं। इसका ऐलान उनके द्वारा 15 जुलाई को किए जाने की उम्मीद है। सीएम गहलोत ने  इस संबंध में 15 जिलों के सभी विशेषाधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है।  अब नवघोषित इन जिलों के गठन की प्रकिया तेज हो गई है।

खबरों के अनुसार, राजस्थान सरकार की ओर से अब जिलों के बाद अब संभागवार जिलों का भी बंटवारा करने की तैयारी की जा रही है। इसी कारण प्रदेश में अजमेर संभाग से जोड़े नवघोषित जिले ब्यावर, केकड़ी, शाहपुरा तथा डीडवाना-कुचामन में गठन को लेकर सक्रियता काफी तेज हो गई है। 

खबरों की मानें तो सीएम गहलोत की ओर से प्रदेश में 19 नए जिले घोषित किए थे। अजमेर संभाग को उक्त चार नए जिले और दिए गए है। इनके लिए अधिसूचना 15 जुलाई तक होने की उम्मीद है।