राजस्थान में जल्द ही बदलेगा Congress प्रदेशाध्यक्ष! मिल रहे हैं संकेत

 | 
Image Credits: thewire

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यंत्री सचिन पायलट के बीच जारी मनमुटाव के बीच नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की सुगबुगाहट तेज हो गई है। खबरों की मानें तो जल्द ही राजस्थान को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है। 

इस प्रकार के संकेत प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से भी मिल रहे हैं। रंधावा यहां तक बोल चुके हैं कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट ही नेता हैं बल्कि मेरे पास राजस्थान में और भी लीडर हैं, जिनके साथ मैं बातचीत कर रहा हूं। 

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अब ऐसे नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाने मूड में हैं, जो न तो सीएम अशोक गहलोत का करीबी हो और न ही पूर्व उप मुख्यमत्री सचिन पायलट का खास हो। इस समय प्रदेश के कुछ नेताओं की प्रभारी रंधावा के साथ खूब नजदीकियां बढ़ी हैं। उसमें एक कैबिनेट मंत्री और दूसरे पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं। कांग्रेस आलाकमान की ओर से प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी 45-55 साल की उम्र वाले किसी नेता को दे सकती है।