पाई-पाई का हिसाब भ्रष्ट कांग्रेस नेताओं को देना पड़ेगा: Rajendra Rathore

 | 
Image Credits:  hindustantimes

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने एक फिर से भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि ईडी द्वारा पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा सहित उनके दलालों को गिरफ्तार करना और डीओआईटी मामले में 5 किलो सोना जब्त करना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस सरकार में बैठे उच्च पदस्थ लोगों ने ना केवल युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया है बल्कि भ्रष्टाचार का जमकर तांडव मचाया है। राजस्थान में सत्ता का परिवर्तन जल्द होगा और पाई-पाई का हिसाब भ्रष्ट कांग्रेस नेताओं को देना पड़ेगा।

वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि सीकर में परिवर्तन संकल्प यात्रा में रात्रि में भी देवतुल्य जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की आंखों की चमक, ये खुशी, ये जोश व उत्साह इस बात की गवाही दे रहा है कि कांग्रेस राज में राजस्थान की जो दुर्दशा हुई है उसे सुधारने के लिए परिवर्तन होना और डबल इंजन की सरकार का बनना जरूरी है।