Rajasthan: दीया कुमारी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव! बोल दी ये बड़ी बात

 | 
Image Credits:  bhaskar

जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव में कई सांसदों को भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। इन नेताओं में सांसद दीया कुमारी का भी नाम शामिल बताया जा रहा है। उन्हें राजधानी जयपुर की किसी विधानसभा सीट से पार्टी की ओर से टिकट दिया जा सकता है। इस संबंध में दीया कुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

एक खबर के अनुसार, सांसद दीया कुमारी ने इस संबंध में कहा कि वह अभी कहीं से चुनाव नहीं लड़ रही हैं, क्योंकि पार्टी की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पहले भी पहले भी विधायक रह चुकी हैं। सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद पार्टी ने लोकसभा के लिए आदेश दिया तो राजसमंद से चुनाव लड़ी और जीत भी हुई।

उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि मैं पार्टी की सिपाही हूं, जो आदेश मिलेगा वो करूंगी। उन्होंने यहां तक बोल किया कि मेरे विधान सभा चुनाव लडऩे की अभी बस अफवाहें चल रही हैं।