कोटा में आत्महत्या रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी: Hanuman Beniwal

 | 
Image Credits: twitter

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में अध्ययन छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटनाओं को रोकने के लिए गहलोत सरकार की ओर से गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत पर दिया है। 

इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया कि राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में अध्ययन कर रही उत्तर प्रदेश के मऊ कस्बे की रहने वाली छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लेने का दु:खद प्रकरण संज्ञान में आया। इस वर्ष कोटा में आत्महत्या की यह 26 वीं घटना है। आत्महत्या रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी नजर आ रहे है। राजस्थान सरकार को गंभीरता से ऐसे मामलों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। ईश्वर दिवंगत बालिका की आत्मा को शांति प्रदान करें। 

वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि नागौर जिले के भावंडा थाना क्षेत्र में लोकेंद्र जाट नामक युवक की हत्या हो जाने के दुखद समाचार प्राप्त होते ही मैंने जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हे त्वरित प्रभाव से विशेष टीम का गठन करके हत्यारों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।मेरी संवेदनाएं दिवंगत युवक के परिजनों के साथ है।