भ्रष्टाचार के नित नए रिकॉर्ड बना रही गहलोत सरकार : Rajendra Rathore

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जालोर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे के पोषाहार का अवैध भंडारण मिलने पर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।
भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट किया कि भ्रष्टाचार के नित नए रिकॉर्ड बना रही गहलोत सरकार। जालोर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को उनके हक का निशुल्क वितरण किए जाने वाले पोषाहार का अवैध भंडारण और रीपैकेजिंग कर बाजार में बेचा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जालोर में कबाड़ी के गोदाम से 31 टन पोषाहार जब्त हुआ है जो इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना पोषाहार की कालाबाजारी संभव नहीं है।
गौरतलब है कि जालोर में समेकित बाल विकास सेवा विभाग की टीम व थाना रानीवाड़ा पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क वितरण किए जाने वाले पोषाहार को जब्ज किया। टीम ने मौके से बरामद 949 कट्टों से कुल 31377 किलो 750 ग्राम पोषाहार जब्त किया है।