इन जिलों में खुलेंगे बालिका छात्रावास, CM Gehlot ने दी ये स्वीकृति

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब विभिन्न जिलों में नवीन बालिका छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गहलोत की स्वीकृति से बूंदी के रायथल, करौली के गुरदह तथा कोटा के लुहावद में बालिका छात्रावासों का निर्माण होगा। प्रत्येक छात्रावास में 50-50 विद्यार्थियों की आवासीय क्षमता होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार सहिंता लगने से लगने से अपनी बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देखने में लगे हुए हैं। इसी तहत वह लगातार प्रस्तावों को अपनी ओर से मंजूरियां दे रहे हैं।