राजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने से सुशासन की होगी स्थापना: Rajendra Rathore

 | 
Image Credits: twitter

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट और निशुल्क स्मार्टफोन योजना को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ से केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा-4 के शुभारम्भ पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आबादी से ज्यादा गारंटी कार्ड बांट दिए।

वहीं आमजन को जो अन्नपूर्णा फूड पैकेट बांटे वो खाने लायक नहीं है, क्योंकि इसके सैंपल फेल है, ये हानिकारक है। निशुल्क स्मार्टफोन के नाम पर भी सेमसंग का आउटडेटेड फोन बहनों को दिया जिसमें सिर्फ मुख्यमंत्री जी की तस्वीर दिख रही है लेकिन वो कहीं बात करने के काम में नहीं आएगा। 

हनुमानगढ़ में किसान सिंचाई के पानी से महरूम रहा और बर्बाद होते खेत को देखता रहा। प्रधानमंत्री जी ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सुरक्षा चक्र दिया, परन्तु यहां की सरकार ने बीमा कंपनी से गठजोड़ कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया। कर्जमाफी नहीं होने से जिले के किसान सुरजाराम को आत्महत्या करनी पड़ी।

उन्होंने  ट्वीट किया कि ग्राम चाईया, रावतसर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में उमड़ा जनसैलाब कांग्रेस सरकार के परिवर्तन की हुंकार भर रहा है। अब वो दिन दूर नहीं है जब राज्य में कुशासन का अंत होगा और भाजपा के सत्ता में आने से सुशासन की स्थापना होगी।