विधानसभा चुनाव से पहले Hanuman Beniwal ने सीएम गहलोत से किया ये आग्रह

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 से जुड़े अभ्यर्थियों की मांग को पूरी करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है।
उन्होंन इस संबंध में सोमवार को ट्वीट किया कि एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 से जुड़े अभ्यर्थियों ने आज जयपुर आवास पर ज्ञापन देकर विषय समकक्षता समिति की रिपोर्ट के आधार पर कृषि स्नात्तकोत्तर के सभी विषयों को शामिल करवाने व इस बाबत प्रक्रियाधीन नियम में संशोधन को भी शीघ्रता से पूर्ण करवाने की मांग की है। इस संबंध में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के ग्रुप- 2 और निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालय के मध्य पत्राचार भी हुआ है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह है की अभ्यर्थियों के साथ अविलंब न्यायसंगत कार्यवाही करने के लिए तत्काल आरपीएससी और माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देशित करने हेतु इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेवे ताकि इन अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।