स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संयुक्त अभिभावक संघ ने गहलोत सरकार से की ये मांग

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक स्कूल में 11 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। संयुक्त अभिभावक संघ ने अब प्रदेश के स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को चिंताजनक बताते हुए अशोक गहलोत सरकार से विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने के निर्देश देने की मांग की हैं।
खबरों के अनुसार, संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टे ने कहा कि राजस्थान सरकार के पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश देने के बाद से ही लगातार स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्कूलों में कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण राज्य के अभिभावकों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।
उन्होंने बताया कि संघ ने गहलोत सरकार से जल्द स्कूलों को अनिवार्यता के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर अभिभावकों को विकल्प उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन में 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।