Jaipur Bomb Blast: राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने फिर से जयपुर में 13 मई 2008 को बम ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में नाकाम रहने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत अंतर्कलह को छिपाने के लिए तो जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल करते हैं, अलर्ट मोड पर रहते हैं, लेकिन जयपुर में 13 मई 2008 को बम ब्लास्ट का जख्म देने वाले आतंकियों को सजा दिलाने के लिए मजबूती से पैरवी भी नहीं करवा सके।
माननीय राजस्थान हाईकोर्ट ने दिनांक 29 मार्च 2023 के निर्णय में राज्य सरकार को जांच एजेंसी, पुलिस व अभियोजन एजेंसी की लचर पैरवाई व अनुसंधान के कारण से दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 44 दिन गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। मात्र एक अतिरिक्त महाधिवक्ता को दोषी मानते हुए हटाकर इतिश्री कर ली।
इससे बड़े शर्म की बात है कि राज्य सरकार कांग्रेस समर्थित 92 विधायकों के इस्तीफे प्रकरण में पैरवी के लिए दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट से बड़े-बड़े अधिवक्ताओं को करोड़ों की फीस देकर बुलाती है जबकि ऐसे मामले जो जनता की संवेदना व भावनाओं से जुडे हैं, उनमें सरकार ने किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया है जिससे दुर्दान्त, आतंकवादी रिहा हो गए।