कांग्रेस के जंगलराज की विदाई मातृशक्ति अपने वोट की चोट से जरूर करेंगी: Rajendra Rathore

 | 
Image Credits: twitter

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसभाओं में प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने अब ट्वीट के माध्यम से बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने गहलोत सरकार के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया है। आगामी विधानसभा चुनावों में हम प्रदेश में कमल खिलाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे तथा विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। 

वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के आधार पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर होने को तैयार है।

मंडावा में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा में बड़ी संख्या में जनता-जनार्दन के साथ मातृशक्ति की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस के जंगलराज की विदाई मातृशक्ति अपने वोट की चोट से जरूर करेंगी।