भारतीय पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी करना दुर्भाग्यपूर्ण है: Hanuman Beniwal

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषी कार्मिकों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है।
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में जंतर- मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे भारतीय पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा बदसलूकी करना दुर्भाग्यपूर्ण है, हठधर्मिता पर अड़ी भारत सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की न्याय के लिए आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पूरा देश सडक़ों पर आ जाएगा।
पहलवानों के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिस कार्मिकों को तत्काल निलंबित करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को त्वरित प्रभाव से पहलवानों की मांगो पर सकारात्मक संज्ञान लेना चाहिए। अमित शाह आपकी दिल्ली पुलिस के जिन अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों ने जंतर-मंतर पर हमारे देश के पहलवानों के साथ बदसलूकी की उन पुलिस अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनके खिलाफ कार्यवाही करे।
खिलाडिय़ों के इस अपमान को हम कभी भुला नहीं सकते, केंद्र सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की किसानों ने पहले भी आपकी सरकार को झुकाया था और अब भी झुकाना जानते है इसलिए मा. सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी से जिस बाहुबली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उसमे कार्यवाही करे।