Rajasthan में 4 अक्टूबर के बाद लग सकती है आचार संहिता

 | 
Image Credits:  amarujala

इंटरनेट डेस्क। इस साल राजस्थान सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की ओर इन चुनावों के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग की ओर से इन राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों को ऐलान अक्टूबर में किया जा सकता है।

खबरों की मानें तो चुनाव आयोग  4 अक्टूबर के बाद इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम के घोषित होने के साथ ही संबंधित राज्यों में आचार संहित लागू हो जाएगी। इसे बाद सरकार की ओर से नई घोषणाओं का ऐलान नहीं किया जा सकेगा। 

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की वापसी के लिए अपनी ओर जमकर तैयारी कर रहे हैं। इसी के तहत वह अपनी बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने में लगेे हुए हैं। वह अभी तक प्रदेश में कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं।