सांसद Hanuman Beniwal ने अब इस बात पर जताई चिंता, बोल दी ये बात

 | 
Image Credits: abplive

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि हनुमानगढ़- किशनगढ़ हाइवे पर नागौर संसदीय क्षेत्र के कुचामन थाना क्षेत्र में स्थित राणासर गांव के किसान नगर में परबतसर क्षेत्र के बिदीयाद गांव निवासी चुन्नीलाल मेघवाल व राजू मेघवाल की अज्ञात लोगों द्वारा देर रात गाड़ी से टक्कर मारकर निर्मम हत्या कर देने का प्रकरण अत्यंत दुखद है ,इस प्रकरण में एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल है।

पुलिस को तत्काल प्रभाव से दोषियों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने की जरूरत है। राजस्थान में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है। लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी आवाज उठाते रहते हैं।