सर्वदलीय बैठक में नागौर सांसद Hanuman Beniwal ने उठाए प्रदेश से जुड़े कई मुद्दें, कर डाली ये मांग

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को संसद का विशेष सत्र प्रारंभ होने से पहले दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बैठक में उन्होंने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित की की मांग की। वहीं उन्होंने राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की भी बात रखी।
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि महंगाई पर नियंत्रण करके लोगो को राहत देने के लिए आवश्यक कदम उठाने, महिला उत्पीडऩ, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार से जुड़े मामलों पर सदन में विशेष चर्चा करने, जातीय जनगणना करवाई करवाने, सेना में अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओं में भारी निराशा है, पूर्व की भांति नियमित सेना की भर्ती प्रारंभ करवाने, जीएसटी के दायरे में आने वाले कृषि उपकरणों और यंत्रों को जीएसटी मुक्त करवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कार्यरत बीमा कम्पनियों की मनमर्जी पर लगाम लगाने सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी।
वहीं उन्होंने राजस्थान में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि केंद्र सरकार द्वारा भी जारी करने की मांग की।