अब Ashok Gehlot सरकार ने प्रदेशवासियों को दी ये छूट, आज से बसों में मिलेगा फायदा

 | 
Image Credids:  rsrtc

जयपुर। अशोक गहलोत सरकार की ओर से अब लक्खी मेलों को लेकर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में प्रदेश में लक्खी मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों के किराए में मिलने वाली रियायत को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया था।

इसके साथ ही छूट के दायरे में शामिल लक्खी मेलों की संख्या को भी 3 से बढ़ाकर 15 किया गया था। निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु मुख्यमंत्री की इस बजट घोषणा का लाभ 22 अगस्त से 26 अगस्त तक डिग्गी कल्याण जी लक्खी मेले में ले सकेगे।

कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय ने मेले के मध्यनजर श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर एवं विधाधर नगर आगर से 5-5 अतिरिक्त बसें वैशाली नगर एवं टोंक आगार को आवंटित करने के आदेश जारी किए है। उन्होने बसों की कंडीशन, शिडयूल एवं चालक-परिचालको की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निगम का लगातार प्रयास है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुरूप अधिकतम लोगो को लाभ मिल सके।