राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेशवासी तैयार: Rajendra Rathore

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने सुजानगढ़, बीदासर में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा में प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि यह भीड़ भाजपा पर जनता के अटूट विश्वास की है।
यह भीड़ विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर राजस्थान को विकास पथ की ओर अग्रसर करने के संकल्प की है। सुजानगढ़, बीदासर में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा में उमड़ा जन सैलाब कांग्रेस सरकार के लिए संकेत है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेशवासी तैयार है।
हनुमान जयंती पर धारा 144 लागू करने वाली, पताका फहराने से रोकने वाली, लोगों पर मुकदमा दर्ज करने वाली कांग्रेस सरकार भस्म होकर रहेगी। बीदासर से सालासर के रास्ते में जहां कई वर्षों से भगवान राम का दरबार सुसज्जित था, पदयात्री जहां पहले धोक लगाते थे, इस अधर्मी सरकार ने राम दरबार को बुलडोजर से तोड़ डाला। कांग्रेस सरकार के इस कृत्य के लिए जनता कभी उसे माफ नहीं करेगी।