PM Modi 25 सितंबर को जयपुर में करेंगे ऐसा, भाजपा ने रखा है ये लक्ष्य

 | 
Image credits: livemint

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू का दी है। दोनों ही पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। भाजपा की ओर से शीर्ष नेतृत्व के प्रदेश में दौरे हो रहे हैं।

इसी के तहत एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान आ रहे हैं। भाजपा परिर्वतन यात्रा के समापन समारोह में पीएम मोदी 25 सितंबर को सभा को संबोधित करेंगे।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का आधिकारिक रूप से समापन करेंगे।

25 सितंबर को पीएम मोदी जयपुर जिले की दादिया पंचायत के सूरजपुरा (वाटिका) में सभा का संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से इस सभा के लिए करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी इससे पहले मानसरोवर में 1 मई 2019 को विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। अब वह  साढ़े चार साल बाद जयपुर में फिर से ऐसा करने जा रहे हैं।