PM Modi आज राजस्थान को देंगे 5500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

 | 
Image Credits :  livemint

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के चुनावी मिशन का आगाज करेंगे। वह आज राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को 5500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

खबरों के अनुसार, पीएम मोदी आज राजसमंद और उदयपुर में दो लेन सडक़ निर्माण परियोजना की नींव रखेंगे। वहीं उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला उनके द्वारा रखी जाएगी। 

आज राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक एक नई  रेल लाइन की भी सौगात देंगे, जिसकी वह आधारशिला रखेंगे। नरेन्द्र मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार यहां पर आ रहे हैं।  गौरतलब है कि दक्षिण राजस्थान का क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है यहां बड़ी संख्या में आदिवासी लोग रहते हैं।