Rajasthan Assembly Elections से पहले खड़गे और राहुल गांधी जयपुर में करेंगे ये बड़ा काम, 23 को आएंगे जयपुर

 | 
Image Credits:  abplive

इंटरनेट डेस्क। राजस्थन में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को राजधानी जयपुर आएंगे। खबरों के अनुसार, कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेता जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे।

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर सोमवार को पीसीसी चीफ डोटासरा ने जमीन पर दौरा किया और तैयारी बैठक की। बैठक में गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी कि 23 सितम्बर, 2023 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय राहुल गांधी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

डोटासरा ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बूथ अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी के जयपुर दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।