Rajasthan: भरतपुर में खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 11 लोगों की हुई मौत, सीएम गहलोत ने प्रकट किया दुख
Sep 13, 2023, 10:36 IST
| 
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने से 11 लोगों की मौत हुई। जबकि इस सडक़ हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सडक़ हादसे पर दुख प्रकट किया है। खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ये सडक़ हादसा भरतपुर के नदबई में हुआ है। सभी घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है बस भावनगर से मथुरा के लिए जा रही थी, जो कि रास्ते में रिफे्रश टाइम के लिए रोकी गई थी।
इस दौरान रुकी बस को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी। सडक़ दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इससे बस में सवार लोगों को कुछ सोचने मौका तक नहीं मिला। इस सडक़ दुर्घटना के बाद यहां पर भारी भीड़ जमा हो गई।