Rajasthan: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत का नाम लिए बिना बोल दी ये बड़ी बात

 | 
Image Credits:jagran

इंटरनेट डेस्क। कल्की पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर बड़ी बात कही है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक साक्षात्कार में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने की वकालत की है। इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि सचिन पायलट के साथ नाइंसाफी हुई है। साल 2018 के चुनाव के बाद सचिन पायलट को सीएम बनाया जाना चाहिए था। 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान की जनता चाहती है कि सचिन पायलट सीएम बनें।  आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना यहां तक बोल दिया कि जो चेहरे बासी हो चुके हैं, उनको रास्ता छोड़ देना चाहिए। 

गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सीएम कुर्सी को लेकर विवाद जग जाहिर है। प्रदेश का कांग्रेस में मचा ये घमासान समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है।