Rajasthan Assembly Elections: कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को लेकर असम के सीएम ने दिया बड़ा बयान, गहलोत पर साधा निशाना

 | 
Image Credits: abplive

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में दो महीनों से भी कम का समय बचा हुआ है। जल्द ही प्रदेश में चुनाव के लिए आचार संहिता जारी होने वाली है। चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

इसी बीच राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है। राजस्थान के कोटा के उमेद सिंह स्टेडियम में परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन मौके पर सरमा ने कन्हैयालाल हत्याकांड की याद दिलाते हुए कहा है कि अगर असम में ऐसा कोई केस हुआ होता तो वह 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देते। 

इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि अगर उदयपुर जैसा कांड असम में होता तो तुरंत ही मीडिया में दूसरी खबर भी आती कि 10 मिनट में हिसाब चुकता कर दिया गया है।असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इस दौरान सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और राहुल गांधी जैसे नेताओं की वजह से ही आज हिंदुओं की यह दुर्दशा हुई है।