Rajasthan Assembly Elections: प्रदेश में भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती सीएम फेस, ये हैं दावेदार

 | 
Image Credits: navbharattimes

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा की ओर से जमकर तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा ने इन चुनावों के लिए सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है। ये चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा।

चुनाव से पहले कयासों का दौर शुरू हो चुका है। लोग सोच रहे हैं कि अगर भाजपा को चुनाव में जीत मिली तो किसे प्रदेश का सीएम बनाया जाएगा। इसके लिए कई चेहरे सामने आ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, भाजपा की असली अग्नि परीक्षा तो नतीजे आने के बाद शुरू होगी।

सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि बीजेपी मुख्यमंत्री किसे बनाएगी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, भले ही वसुंधरा राजे को साइड लाइन कर दिया हो, लेकिन राजे इतनी जल्दी से आसानी से हार नहीं मानेगी। प्रदेश में सीएम पद के दावेदारों में वसुंधरा राजे के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, किरोड़ी लाल मीणा, सतीश पूनिया, राजेंद्र सिंह राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी हैं।