Rajasthan Assembly Elections: कब जारी होगी कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची, सचिन पायलट ने कही ये बात

जयपुर। राजस्थान में इन साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर काम किया जा रहा है। कांग्रेस की विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब जारी होगी, इस संबंध में अब प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद सचिन पायलट ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अक्टूबर 2023 तक आ जाएगी। इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा टोंक में बड़ी जीत दर्ज करने का दावा किया है। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी।
राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि अब कांग्रेस एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा टूटेगी और कांग्रेस सरकार वापसी करेगी। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में मिली जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।