Rajasthan Assembly Elections: पीएम मोदी लगाने वाले हैं मास्टर स्ट्रोक! एक से दो दिन में हो सकती है मरुप्रदेश की घोषणा

 | 
Image Credits:  livemint

जयपुर। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख दल आमजन को लुभाने में लगे हुए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों का गठन कर प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस मास्टर स्ट्रोक का तोड़ निकालने का मन बना रही है।

सियासी गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो  आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में मरुप्रदेश का गठन कर सीएम अशोक गहलोत के मास्टर स्ट्रोक का तोड़ निकाल सकती है।चर्चाएं यहां तक हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकसभा के विशेष सत्र में  राजस्थान में मरुप्रदेश के गठन को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। 

अगर मरूप्रदेश का गठन होता है तो इसमें 20 जिले को शामिल किया जा सकता है। मरूप्रदेश में जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, बालोतरा, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, डीडवाना, कुचामन, नीमकाथाना, नागौर, फलोदी, जैसलमेर, जालौर, सांचौर और सिरोही जिलों का शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश में मरुप्रदेश के गठन को लेकर काफी समय से मांग की जा रही  है।