Rajasthan Assembly Elections: जीत मिलने पर कौन बनेगा कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री, सचिन पायलट ने दिया ये बयान

इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री पद को लेकर राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मनमुटाव जगजाहिर है। प्रदेश में अब ये मामला थमता नजर आ रहा है। वहीं सीएम पद को लेकर राजस्थान के पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बड़ी बात कही है।
हैदराबाद में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट से पूछा गया कि अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती तो मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर पायलट ने कहा कि हम एकजुट होकर पार्टी के रूप में आगे बढ़ रहे हैं। हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगे बढक़र अभियान का नेतृत्व किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा कि जब हमें जनादेश मिल जाता है तो नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन सरकार का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रस की बैठक को लेकर कहा कि इसमें सभी सदस्यों ने खुले मन से अपने विचार रखे हैं।