राजस्थान चुनाव 2023: बिहार की पार्टी की राजस्थान में एंट्री, देर रात जारी हुई उम्मीदवारों की पहली सूची

 | 
a

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं. बीजेपी (भाजपा कैंडिडेट लिस्ट) ने दो और कांग्रेस (कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट) ने अपनी 3 लिस्ट बनाई हैं। आम आदमी पार्टी (AAP Candidate List) ने भी गुरुवार रात अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. ,

D
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं. बीजेपी (भाजपा कैंडिडेट लिस्ट) ने दो और कांग्रेस (कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट) ने अपनी 3 लिस्ट बनाई हैं। आम आदमी पार्टी (AAP Candidate List) ने भी गुरुवार रात अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में राजस्थान में चुनावी माहौल तेज होता जा रहा है. राजस्थान चुनाव के बीच कल देर रात बिहार से एक पार्टी ने राजस्थान में प्रवेश किया. जी हां, राजस्थान चुनाव को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने 12 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

कुल 12 उम्मीदवारों में से, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जयपुर से अधिकतम 3 उम्मीदवार, अलवर और सीकर से 2-2 उम्मीदवार और भरतपुर, दौसा, भीलवाड़ा, बीकानेर और कोटा से एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
अलवर शहर-भरतलाल
अलवर ग्रामीण - नारायणी देवी,
कोटा उत्तर-मोहम्मद दानिश
काम- शादिक अली,
खाजूवाला-ओम प्रकाश मेघवाल,
श्रीमाधोपुर-मनोज कुमार रेगर
मांडलगढ़-अजय सुवालका
सिविल लाइंस- अजीत गौड़
मालवीय नगर - पवन शर्मा
सांगानेर - एनके झा
भीम (राजसमंद)-गोविंद सिंह रावत
महुआ-घनश्याम अवस्थी

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अब तक अपनी तीन सूचियों में कुल 95 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी अब तक दो सूचियां जारी कर चुकी है. बीजेपी अब तक 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. अब देखना यह है कि कांग्रेस अपने बाकी 105 और बीजेपी अपने 74 उम्मीदवार कब उतारती है.