Rajasthan: विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे के खेमे को झटका, इस दिग्गज नेता को पार्टी ने किया निलंबित

 | 
Image credits: bhaskar

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना शक्ति प्रदर्शन करती रहती हैं। हालांकि अब पार्टी की ओर से वसुंधरा गुट को बड़ा झटका लगा है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को एक सभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बनाने पर पार्टी से निलंबित दिया गया है। उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा गुट का नेता माना जाता है। भाजपा की ओर से कैलाश मेघवाल को नोटिस थमा दिया गया।

वहीं इस नोटिस के बाद कैलाश मेघावल ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी ने निकाला है। मैं चुनाव लड़ूंगा और भाजपा उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा। इस संबंध में उन्होंने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को चि_ी लिखी है। संवाददाता सम्मेलन में कैलाश मेघवाल ने एक बार फिर से कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर हमला भी बोला है।

उन्होंने कहा कि अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है। इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि प्रदेश में वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश की जा रही है।