Rajasthan: शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर मिला बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा रिजल्ट

 | 
Image Credits : bhaskar

जयपुर। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। खबर है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इसी महीने के अन्त में इसका परिणाम जारी करना शुरू कर देगा। खबरों के अनुसार, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पहले लेवल-1 का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके बाद लेवल-2 के अलग-अलग विषयों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी कि छात्रों की आपत्तियों को लेकर एक्सपर्ट पैनल से रिव्यू कराया जा रहा है। इस महा के अन्त में  लेवल-1 के साथ लेवल-2 के कुछ विषय के पेपर का परिणाम जारी करने की तैयारी हो रही है। अगले महीन 15 जून से पहले लेवल-2 के सभी विषय का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित हुई थी। इसमें 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।