Rajasthan : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को इस पार्टी का मिला साथ

 | 
image Credits: navbharattimes

इंटरनेट डेस्क। इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को जननायक जनता पार्टी का साथ मिला है। जेजेपी नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस संबंध में जानकारी दी है। 

खबरों के अनुसार, दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में हमारा भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है, यह गठबंधन राजस्थान में भी जारी रहेगा और वहां साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा।  जेजेपी नेता ने जानकारी दी इस संबंध में निर्णय हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सदस्य बनाने से लेकर ग्राउंड लेवल पर तैयारी कर रही है।  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान राजस्थान की 25 से 28 विधानसभा सीटों पर अपनी मजबूत दावेदारी बताई। उन्होंने ने राजस्थान से खुद का पुराना रिश्ता बताया है। उनके पिता अजयसिंह चौटाला प्रदेश के दो अलग-अलग क्षेत्रों से विधायक रह चुके है।