Rajasthan: शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाया ये बड़ा कदम, इस प्रस्ताव को दे दी स्वीकृति

 | 
Image Credits: deccanherald

जयपुर।  प्रदेश की अशोक गहलोत सकरार की ओर से शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किया जा रहा है।

इसी के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले के 6 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने का बड़ा कदम उठाया है। अशोक गहलोत ने विद्यालयों हेतु 78 नवीन पदों के सृजन अपनी ओर से स्वीकृति दी गई है। विधानसभा सभा चुनाव से पहले इसे राजस्थान की कांग्रेस सरकार का महत्तवपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

प्रस्ताव के अनुसार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, हापासर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कालानियों की ढाणी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांगासनी,  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, धर्मादा टांका श्रीकृष्ण नगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, विश्नोई की ढाणी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जाखड़ों की ढाणी हरिओम नगर एकलखोरी को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।