महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सीएम Ashok Gehlot ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश, बोल दी ये बात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ जिले में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है।
पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद कस्बे के पहाड़ा गांव में चार दिन पहले महिला को उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा ही निर्वस्त्र कर घुमाया गया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई।