Rajasthan: कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ पर कसा तंज, कहा-चुनाव के चक्कर में चूरू को अपराध नगरी बनाने पर तुले हैं क्या?
May 10, 2023, 09:56 IST
| 
जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चूरू में तार चोरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर निशाना साधा है। डोटासरा ने समाचार पत्रों में छपी खबरों के आधार पर चूरू से विधायक राजेन्द्र राठौड़ पर तंज कसा है।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में ट्वीट किया कि फिरौती और फायरिंग के बाद तार चोरी! राजेंद्र राठौड़ साहब, ये हो क्या रहा है चूरू में? आपके करीबी भाजपा प्रधान का भाई करोड़ों के तार चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है।
अपराधियों को काली कमाई में किसका संरक्षण प्राप्त है? पुलिस को गाली और अपराधियों को ताली! चुनाव के चक्कर में चूरू को अपराध नगरी बनाने पर तुले हैं क्या?
गौरतलब है कुछ समाचार पत्रों में तार चोरी के मामले में चूरू प्रधान के भाई पूर्व सरपंच सहित चार लोगों के गिरफ्तार होने की खबरें छपी हैं।