Rajasthan: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने गहलोत और डोटासरा को दिल्ली बुलाया, फिर से शुरू हुआ कयासों का दौर

 | 
Image Credits tv9hindi

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा प्रदेश सरकार को दिए अल्टीमेटम के सात दिन बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली बुलाया है। खडग़े ने दोनों ही नेताओं को 24 मई को दिल्ली बुलाया। इसके बाद एक बार फिर से राजस्थान में कयासों का दौर शुरू हो चुका है। 

खबरों मानें तो कांग्रेस आलाकमान पायलट ने जो मांगें उठाई थी, उन मांगों को लेकर नाराज हो गया है। इसी कारण पायलट को वार्ता के लिए नहीं बुलाया। खबरों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के आवास पर दिल्ली में बुधवार को बैठक की जाएगाी। इसके लिए गहलोत और डोटासरा को बुलाया गया है।

खबरों के अनुसार, दिल्ली में 24, 25 या 26 मई को मल्लिकार्जुन खडग़े चुनावी राज्यों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे।  बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल होंगे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय हो सकती है।