Rajasthan Corona Update: अब एक दिन में मिले 6366 नए कोरोना संक्रमित, चार लोगों ने गंवाई जान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर एक दिन में छह हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। मंगलवार शाम को समाप्त हुई 24 घंटों की अवधि के दौरान प्रदेश में 6366 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि इस दौरान 4 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
इससे पहले राजस्थान में 4 जुलाई को एक साथ 4 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी। मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित 14 जिलों में कोरोना के 100 या उससे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। एक बार फिर से जयपुर में सर्वाधिक 2166 नए कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को नए मामलों में कमी आई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को जयपुर के अलावा जोधपुर में 711, कोटा में 446, अलवर में 411, उदयपुर में 403, भरतपुर में 365, बीकानेर में 255, अजमेर में 195, सीकर में 192, बाड़मेर में 124, श्रीगंगानगर में 112, सवाई माधोपुर में 114, भीलवाड़ा में 108 और दौसा में 104 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
जबकि इस दौरान जयपुर, नागौर, अजमेर और अलवर में एक-एक व्यक्ति की इस वायरस के कारण मौत हुई है। प्रदेश में अब कोरोना वायरस से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढक़र 8978 हो गई है। जबकि अब तक 9,88,638 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।