Rajasthan: सीपीआईएम इन दलों के साथ मिलकर देगी कांग्रेस-भाजपा को शिकस्त! बनाई ये रणनीति

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने होने हैं। इन चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा सहित सभी दलों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सीपीआईएम तीसरे मोर्चे के रूप में अपना प्रभाव दिखाने को तैयार है।
सीपीआईएम के राजस्थान सचिव और कई बार विधायक रहे अमराराम इस संबंध में संकेत दे चुके हैं। सीपीआईएम ने राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा को शिकस्त देने के लिए अन्य दलों के साथ मिलकर रणनीति बना ली है।
अमराराम ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान की 30 सीटों पर सीपीआईएम चुनाव लड़ेगी। उसके साथ समाजवादी पार्टी, आरएलपी, आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी इसमें शामिल रहेगी। इन सभी दलों ने आगामी विधानसभा चुनावा को लेकर अपनी रणनीति बनाई है। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए ये रणनीति बनाई है।