Rajasthan: कांग्रेस के मना करने बावजूद सचिन पायलट ने उठा लिया ये बड़ा कदम, अब हो सकती है कार्रवाई

जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अब खुलकर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खबरों के अनुसार, कांग्रेस के मना करने के बावजूद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। अब उन पर कांग्रेस की ओर से काईवाई की जा सकती है।
कांग्रेंस के अंदर के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के वरिष्ट नेता सचिन पायलट को सीएम गहलोत के खिलाफ पीसी करने से रोका गया तो उन्होंने आलाकमान को ही बड़ा जवाब दे दिया। पायलट ने इस संबंध में आलाकमान को बोल दिया कि उनको ही हर बार क्यों रोक दिया जाता है जबकि कभी अशोक गहलोत को कुछ नहीं कहता है।
पीएम में सचिन पायलट ने कई मुद्दों पर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। पायलट ने इस दौरान सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताते हुए जनसंघर्ष पदयात्रा करने तक का ऐलान कर दिया है।