Rajasthan government कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में साहस दिखाने वाले दो युवकों को देगी सरकारी नौकरी

जयपुर। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की अशोक गहलोत ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक में उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में भी बड़ा निर्णय लिया है।
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में साहस दिखाने वाले युवकों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। इसके तहत उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में सहयोग करने वाले दो युवक प्रह्लाद सिंह चुण्डावत एवं शक्ति सिंह चुण्डावत को नियमों में शिथिलन प्रदान कर कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
गहलोत सरकार की ओर से राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम-1999 में शिथिलन देकर दोनों युवकों को नियुक्ति दी जाएगी। इससे राजस्थान सरकार का बड़ा निर्णय माना जा रहा है।