Rajasthan : हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से सचिन पायलट को दे दिया ये प्रस्ताव

 | 
Image Credits: zeenews

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद बना हुआ है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रदेश में जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं। इसी बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब कहा कि सचिन पायलट अगर अलग पार्टी बनाते हैं तो हम उनसे गठबंधन के लिए तैयार हैं। खबरों के अनुसार, हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि मैं साल 2009 से वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के आपसी गठजोड़ के आरोप लगा रहा हूं। अब सीएम अशोक गहलोत ने भी सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार कर लिया है। 

उन्होंने तो नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार अशोक गहलोत को अपना मित्र बताने को लेकर भी बयान दिया कि इससे संकेत है कि भाजपा और कांग्रेस मिले हुए हैं। वहीं उन्होंने सचिन पायलट के लिए बयान दिया कि अगर वह अगर-अलग पार्टी बनाते हैं, तो पायलट के साथ गठबंधन का रास्ता खुला है।