Rajasthan : हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर कसा ये तंज, बोल दी इतनी बड़ी बात

 | 
Immge Credits abp news

जयपुर। नागौर सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट  से नाखुश नजर आ रहे हैं। सचिन पायलट के साथ गठबंधन करने को बेताब हनुमान बेनीवाल ने अब बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा है। 

खबरों के अनुसार, हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को गठबंधन करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अब जिस प्रकार से बेनीवाल ने बयान दिया है उससे ऐसा लग रहा है कि  पायलट ने उनके प्रस्ताव को नहीं माना। 

सांसद हनुमान  बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए अब कांग्रेस में बचा ही क्या है, जो वे किसी के लिए इंतजार कर रहे हैं।इस दौरान बेनीवाल ने यहां तक बोल दिया कि जो व्यक्ति समय का इंतजार करता है। उनका कुछ नहीं हो सकता। सांसद बेनीवाल ने गत दिनों सचिन पायलट को लेकर बयान दिया था कि अगर वह  उनका साथ दे तो, वे गठबंधन करने को तैयार है।