अशोक गहलोत के कार्यकाल में राजस्थान आज बन चुका है अपराधों का गढ़ : Rajendra Rathore

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपराधों की समीक्षा बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने इस संंबंध में ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, आपकी अपराधों की समीक्षा बैठकों का नतीजा सदैव शून्य ही रहा है। आपके नेतृत्व में 4 साल 7 माह के कार्यकाल में राजस्थान आज अपराधों का गढ़ बन चुका है। आप एनसीआरबी के आंकड़ों को झुठलाकर अपनी विफलता से पल्ला नहीं झाड़ सकते।
अगर आपने अपराधियों के खिलाफ गंभीरतम कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाई होती तो आज प्रदेशवासियों को चहुंओर अराजकता का माहौल देखना नहीं पड़ता। हकीकत यह है कि राज्य में आज ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब दुष्कर्म, हत्या, चोरी, डकैती, अपहरण व रंगदारी के मामले सामने नहीं आते हो। राजस्थान में अपराध व अपराधियों का खात्मा भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के साथ ही होगा। बहुत हो चुका अपराध, नहीं सहेगा राजस्थान।