Rajasthan: इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

 | 
rain

इंटरनेट डेस्क। देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इसी कारण कई जिलों में आगामी दो दिन में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी है। इस संबंध में विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

rain

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।  मौसम विभाग के अनुसार, इस दो दिनों में राजधानी जयपुर के साथ ही अजमेर अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा और धौलपुर में बारिश हो सकती है। 

rain

वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश केकरौली, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर,  डूंगरपुर, झालावाड, झुंझुनूं, चूरू और अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लिए विभाग ने मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।