Rajasthan: फिर से सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, जयपुर सहित कई संभागों में होगी तेज बारिश

 | 
Image Credits : dainik Bhaskar

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के निवासियों को अभी तेज बारिश व ओलों से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अभी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के नागौर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के कई जिलों में तेज बारिश व ओलों का सामना करना पड़ेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी भागों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है।  विभाग के अनुसार, प्रदेश में 2 और 3 मई को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे इससे प्रदेश में आंधी-बारिश लोगों को अभी कुछ और दिन सामना करना पड़ेगा। इसके कारण प्रदेश में तापमान और भी गिरने की उम्मीद है। तेज हवाओं से  प्रदेश के मौसम में ठंडक़ रहेगी। 

खबरों के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर सहित कई संभागों में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जिसके दो-तीन दिन तक जारी रहने की उम्मीद है।