Rajasthan : अब राजसिको के कर्मचारियों को भी मिलेगा ओपीएस का लाभ

जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के कर्मचारी एवं अधिकारियों को भी अब ओल्ड पेन्शन स्कीम (ओपीएस) का लाभ मिलेगा। राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुक्रम में अब राजसिको के कर्मचारी एवं अधिकारी भी ओल्ड पेन्शन स्कीम (ओपीएस) से लाभान्वित हो सकेंगे। इस संबंध में उद्योग भवन में आयोजित राजसिको बोर्ड की 369 वीं बैठक में अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि राज्य के कारीगरों की पहुंच आमजन तक अधिक विस्तृत करने के लिए राजस्थान हैण्डलूम कॉरपोरेशन का विलय राजस्थान लघु उद्योग निगम में करने का प्रस्ताव कैबिनेट को भिजवाया जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में 5 नए आईसीडी, उदयपुर में कार्गो प्लेन तथा जयपुर में विश्वकर्मा टॉवर की घोषणा की गई है जिससे राज्य में निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा। राजसिको के अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में राजसिको में संविदाकर्मियों की आवश्यकतानुसार नियुक्तियां बढ़ाने, बजट घोषणाओं की क्रियान्वित, निगम की गतिविधियां बढ़ाने के लिए वर्किंग गु्रप का गठन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।