Rajasthan: खत्म हुई पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल, लोगों ने राहत की सांस

जयपुर। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त हो चुकी है। इस बात की जानकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद एसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल समाप्ती की घोषणा की है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में पेट्रोलियम पर वेट के आंकलन के लिए एक उच्च स्तरीय एंपावर्ड कमेटी गठित की जाएगी। प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों के मध्य बनी सहमति के अनुसार उच्च स्तरीय एंपावर्ड कमेटी अपनी विस्तृत रिपोर्ट 10 दिवस में प्रस्तुत करेगी।
इस दौरान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल के कारण शुक्रवार को लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके कारण प्रदेश में लगभग सात हजार पेट्रोल पंप बंद रहे।