Rajasthan: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर Rajendra Rathore ने कही ये बात

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है।
भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी और कांग्रेस के जिन नेताओं को यह भ्रम है कि परिवर्तन संकल्प यात्रा में जनता का आशीर्वाद हमें नहीं मिल रहा है वो सभी राजस्थान की जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं, साक्षात प्रमाण हैं। देर रात्रि में भी परिवर्तन संकल्प यात्रा को अपार समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए नवलगढ़ की जनता का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, करोड़ों देशवासियों के दिलों में बसने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मेंचूरू स्थित आवास पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री की विशेष रूप से बनी जैकेट सैकड़ों कार्यकर्ताओं में वितरित की गई। गौशाला में गायों को गुड खिलाया, हनुमान चालीसा का पाठ किया और कच्ची बस्तियों में जाकर केले वितरित किए। ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी दीर्घायु हो, आरोग्य हो और ऐसे ही मां भारती की सेवा करते रहे।