Rajasthan: कांग्रेस छोड़ने को लेकर सचिन पायलट ने बोल दी ये बड़ी बात

 | 
Image Credits : impactvoice

जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जन संघर्ष पदयात्रा शुरू कर राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बढ़ा दिया है। 
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के इस कदम से कांग्रेस में खलबली मच गई है।

पायलट के इस कदम से प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी बयान आया है। कांग्रेस ने इसे सचिन पायलट की निजी पदयात्रा बताया है।  पार्टी संगठन से इसका कोई लेना देना नहीं है।  सचिन पायलट के इस कदम से उनके कांग्रेस छोडऩे की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि इस पर सचिन पायलट ने भी बयान दिया है। 

उन्होंने बोल दिया है अटकलें लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है, जो कुछ भी हो रहा है, वह सब आपके सामने है। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि जन संघर्ष पदयात्रा किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है।